देई की देउठी - उटैल
इस स्थान पर ग्रामवासियों द्वारा देई की नाम पर एक गाय का पालन करते है। जिसको देवी का स्वरूप माना जाता है जिसके दुध को न ही बेचा जाता है और न किसी को दिया जाता था। लेकिन गाय का दुध को यहां इस स्थान पर चढ़ाया जाता है। यह पोराणिक हिन्दु आदि शक्ति का स्थान है। इस स्थान को साफ रखने में सहयोग दे इस स्थान की देख रेख उटैल के गांव वासी और उनके द्वारा चलाये गये सोसाईटी चौहान क्लब उटैल द्वारा किया जाता है ।
धन्यवाद
चौहान क्लब उटैल
उटैल, पोस्ट - ऑफ़िस थैना, खत - पंजगांव, कालसी देहरादून उत्तराखण्ड भारत।
Comments
Post a Comment