जागडा खेल महोत्सव चौहान क्लब उटैल 2025
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौहान क्लब उटैल द्वारा खेल कूद का आयोजन करवाया जा रहा है। आप लोगों से विनती है की सभी सपरिवार जागरा पर्व में आमंत्रित है।
एक स्थानीय जौनसारी समूह है जो कि वर्षों से गणेश चतुर्थी(महासू-चालदा जागड़ा) के उपलक्ष में विशाल खेल स्पर्धा व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन करता है। जिसका शुभारम्भ ब्रह्मामानाव(उटैल) नामक स्थान पर होता है। ब्रह्मामानाव एक हिमालय प्रभावित क्षेत्र है अतः आपसे निवेदन है कि पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दे।
Comments
Post a Comment