कबड्डी में हिमाचल जीता, वालीबाल की ट्राफी पर मदर्स ने किया कब्जा
कबड्डी में हिमाचल जीता, वालीबाल की ट्राफी पर मदर्स ने किया कब्जा
जागड़ा पर्व पर चौहान क्लब उटेल के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 52 टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी में सकोली हिमाचल और वालीबाल में ग्राम मदर्स विजेता रहा।
प्रथम सेमीफाइनल में जिसऊ ने ग्राम बाईथा को 20-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमी फाइनल सकोली हिमाचल प्रदेश व ग्राम टिपऊ के मध्य खेला गया। जिसमें हिमाचल ने टिपऊ को 25-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला सकोली हिमाचल व ग्राम जिसऊ के बीच खेला गया। जिसमें सकोली हिमाचल प्रदेश ने जिसऊ को 40-36 के स्कोर से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। विजयी खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपये, उप विजेता टीम को 31 हजार रुपये, ट्राफी भेंट की गई। वालीबाल में फाइनल मुकाबला मर्दसू व बांडासारी टिहरी गढ़वाल के मध्य खेला गया, जिसमें ग्राम मदर्स ने बांडासारी को 25-20, 25-18 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया क्लब अध्यक्ष स्वराज चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया।
निर्णायकों में रणवीर सिंह तोमर अर्जुन दत्त शर्मा, प्रवीन चौहान, संजय, अजय, जवाहर दत्त शर्मा शामिल रहे। कमेटी के पूर्व अध्यक्ष यशपाल चौहान ने सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद कर प्रतियोगिता का समापन किया। इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जोशीगोथान की प्रधान निकिता चौहान, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख खजान नेगी, गढ़वैराट क्रीड़ा समिति अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, कर्मचारी समिति पंजगांव के अध्यक्ष मायाराम चौहान, पूरण सिंह चौहान, संसार सिंह चौहान, सुल्तान सिंह, मायाराम चौहान, राजेश चौहान, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment